हमारे बारे में

राजससंघ की स्थापना राजस्थान के दक्षिण भाग में रह रहे आदिवासियों के विकास एवं कल्याण के लिये वर्ष 1976 में राजस्थान सहकारी अधिनियम 1965 के अधीन एक राज्य स्तरीय शीर्ष संस्था के रूप में पंजीकृत कराकर की गयी। एक वर्ष बाद ही सहरिया परियोजना क्षेत्र को भी इसके कार्यक्षेत्र में सम्मिलित किया गया। जनजाति उपयोजना क्षेत्र तथा सहरिया क्षेत्र की 2 पंचायत समितियाँं राजससंघ के कार्य क्षेत्र में सम्मिलित है।  राजससंघ वर्तमान में निम्नांकित उद्धेश्यों की पूर्ति के लिये कार्यरत हैं -

1 राजससंघ द्वारा सदस्य सहकारी संस्थाओं के क्रिया-कलापों को संगठित एवं समन्वित कर सहकारी तंत्र को मजबूत करना।

2 कार्यक्षेत्र में अवसंरचना को विकसित करना तथा सहकारी संगठनों के माध्यम से जनजाति व्यक्तियों के लिये कल्याण कार्यक्रमों का संचालन एवं राजकीय/ शीर्ष सहकारी संस्थाओं की निर्दिष्ट योजनाओं का क्रियान्वयन करना।

3 क्षेत्र के जनजाति व्यक्तियों को उनकी संग्रहित उपजों का प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य दिलाकर उनके आर्थिक हितों की रक्षा सुनिश्चित करना।

4 जनजाति युवक-युवतियों के लिए रोजगार सृजन हेतु प्रशिक्षण, ऋण एवं अनुदान दिलाकर उनकी सेवाओं तथा उत्पादों के विपणन हेतु आवश्यक सहायता उपलब्ध कराना।

5 कृषि उपजों/लघु वन उपजों का क्रय विक्रय, प्रसंस्करण, विपणन इत्यादि कार्य करना।

Website last update: 31/01/2024 11:16:30

Contact Us

जनजाति विकास भवन- प्रतापनगर,उदयपुर

फोन: 0294-2490345,2491740

ईमेल : rtadcf[dot]tad[at]rajasthan[dot]gov[dot]in

          rtadcf[at]rediffmail[dot]com

Nodal Officer

Shri Murari Lal Agarwal

Secretary 

Shri Gitesh Shri Malviya, Private Secretary-Chairman

Mobile:9414042923

Email: mail[at]tad[dot]rajasthan[dot]gov[dot]in

 

51/6, Shipra Path, 

Opposite Neerja Modi School, 

Mansarower, Jaipur

Important Links